ग्राम प्रधान कि संपत्ति का ब्यौरा

सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।

Address

 

To,

 

The Public Information Officer

District Panchaytraj Officer

Vikash Bhawan (Azamgarh)          

Post Office – Azamgarh H.O

Disst – Azamgarh, – pin code 276001 Uttar Pradesh

 

सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।

 

सेवा में
जन सूचना अधिकारी

जिला पंचायतराज अधिकारी

विकास  भवन (आजमगढ़)

डाक घर – आजमगढ़ H.O

Disst – आजमगढ़ – पिन कोड 276001 उत्तर प्रदेश

 ब्लॉक – बिलरियागंज – पोस्ट बिलरियागंज – जनपद – आजमगढ़, -276121 उत्तर प्रदेश

विषय: सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,
ग्राम पंचायत हेंगाई पुर के, ग्राम प्रधान के सम्बन्ध में निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध् कराएं:

1. उन सभी खर्चों का ब्यौरा दे जो की ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी राजकोष में से किया गया, किस आधार पर निधि निस्तारण को अनुमोदित किया गया, अनुमोदित करने वाले अधिकारी का नाम व पद बताये | (प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराये)
2. उपलब्ध दस्तावेजो के अनुसार आवेदन की तिथि तक ग्राम प्रधान द्वारा कितनी संपत्ति (चल/अचल) आयोजित की गयी है, उस सभी संपत्ति का पूर्ण विस्तृत ब्यौरा प्रदान करे जो की ग्राम प्रधान अथवा उनके परिवार अथवा आश्रितों पर नामित है | (प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराये)
3. ग्राम प्रधान के आय के अन्य स्त्रोत्रों का ब्यौरा दें | (प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराये)
4. उनके द्वारा आयकर रिटर्न में दी गयी आय की जानकारी प्रदान करे | (प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराये)
5. ग्राम प्रधान के विरुद्ध उक्त पद पर रहते हुए (आवेदन की तिथि तक) कितनी शिकायतें प्राप्त हुई एवं उन पर हुई कार्यवाही का विस्तृत ब्यौरा प्रदान करे, उनके कार्यकाल के दौरान उनपर हुए अनुशासनात्मक जांच की जानकारी भी प्रदान करे | (प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराये)
6. ग्राम प्रधान के उक्त कार्यकाल के दौरान उन्हें कभी अभ्यारोपित किया गया, अगर किया गया है तो उसकी विस्तृत जानकारी दे | (प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराये)

जानकारी के लिए संबंधित अवधि :- आवेदन की तिथि तक

(भारतीय पोस्टल आर्डर सं ___________ दिनांक __________ संलग्न है) इस आवेदन के साथ संलग्न अनुरोध के लिए आवेदन शुल्क का पता लगाएं. यदि आपको लगता है कि ऊपर अनुरोध जानकारी अपने विभाग से संबंधित नहीं है तो आरटीआई अधिनियम के प्रावधानों, 2005 के अनुसार सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005/ की धारा 6 (3) के प्रावधानों का पालन करें कृपया (विवरण प्रदान करते हैं नाम और पदनाम ) प्रथम अपीलीय प्राधिकारी के जवाब के साथ ऊपर अनुरोध करने के लिए अपने विभाग, wrt. जहाँ मैं कर सकते हैं यदि आवश्यक यह मेरी पहली अपील हैं

मैं घोषणा करता हूं कि मैं भारत का नागरिक हूँ. कृपया मुझे पते / ईमेल आईडी आवेदन के साथ उल्लेख किया है पर जानकारी के साथ प्रदान करते हैं. अनुरोध है कि आप यह सुनिश्चित करने के लिए है कि 30 दिन की अवधि के बाद आप को आवेदन प्राप्त हुआ है की समाप्ति से पहले जानकारी प्रदान करें.

भवदीय
वसीउर्रहमान शेख

दिनांक : 23/10/2011 स्थान : आजमगढ़,

पता: वसीउर्रहमान शेख
ग्राम – हेंगाई पुर , पोस्ट – बिलरियागंज, जनपद – आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
पिन कोड 276121

8 Responses to ग्राम प्रधान कि संपत्ति का ब्यौरा

  1. admin, RTI Anonymous says:

    हर प्रकार से पूर्ण आवेदन जमा करने के लिए सादर धन्यवाद | इस तरह के आवेदन निश्चित ही हमारा काम बहुत आसान कर देते हैं और हम ज्यादा शीघ्रता से उन पर अमल कर पाते हैं | हम शीघ्र ही इस आवेदन को उचित अधिकारी को भेज देंगे |

  2. ABOOAMAAN says:

    नमस्ते

    आप से मै जान ना चाहता हु कि आप इस पत्र को शीघ्र ही इस आवेदन को उचित अधिकारी को भेज देंगे। आप से अनुरोध है कि आप अपना बैंक एकाउन्ट दे और जो भी आप कि फिस वगैरह है बताये आप। आप के बैंक एकाउन्ट मे टरान्सफर कर दी जाये गी

    वसीउर्रहमान

    सउदी अरबिया

    • admin, RTI Anonymous says:

      हमारी संस्था सब कर्म लोकहित के लिए करती है | इसलिए हमारी कोई फीस नहीं है | फिर भी हम दान जरुर सादर स्वीकार्य करेंगे क्योंकि दान ही हमारी संस्था को चला रहा है और आप जैसे लोगों के सूचना के अधिकार के तहत आवेदनों को भेजने के काम को जारी रख पा रहा है | यदि आप दान देना चाहते हों तो हमारे खाते का विवरण निम्नलिखित है:

      खाता संख्या: ३१०१८५८५१७२

      खाता धारी का नाम: ऋतेश सिंह

      बैंक: भारतीय स्टेट बैंक

      शाखा: खड़गपुर

      आप 'ऋतेश सिंह' नाम से राशि निम्नलिखित पते पर भेज भी सकते हैं:

      ऋतेश सिंह, D311, R. P. Hall, IIT Kharagpur, Paschim Midnapur District, West Bengal, India – 721302.

      • WASI UR RAHMAN says:

        नमस्ते श्रितेश
        आज आप के बैक एकाऊन्ट मे 1000 रुपए टरानसफर कर दिया हु कृपया आप अपना बैक एकाऊन्ट चेक कर ले पैसा मिला कि नही

        और कुछ आर टी आइ आवेदन आप के Email ID पर भेज दिया हु।कृपया उसे दिये हुये पते पर speed post के द्वारा पोसट कर दे और मुझे speed post और indian postal order का विवरण Email कर दे
        धन्यवाद

  3. ABOOAMAAN says:

    Dear Ritesh Singh
    Please file all the my RTI application as soon as possible
    Thanks

  4. ABOOAMAAN says:

    Give me the speed post number of each RTI application

  5. ABOOAMAAN says:

    please provide me speed post number for this RTI application

  6. Param - RTI Anonymous Team Member says:

    We have filed this RTI Application. Speed Post Consignment Number:
    EW922430942IN

Leave a Reply