ग्राम बंडिया के बारे में सूचना

सेवा में
लोक सूचना अधिकरी
तहसील कार्यालय,किच्छा,
जिला उधमसिंहनगर, पिन कोड 263148, उत्तराखण्ड ।
महोदय कृपया किच्छा तहसील के अंतर्गत ग्राम बन्डीया के बारे में निम्नलिखित बिंदुओं पर सूचना देने का कष्ट करें ।
1. ग्राम में कितने सार्वजनिक हैंडपंप हैं, इनमे से कितने चालू हालत में हैं, और कहाँ कहाँ लगे हैं।
2. वित्तीय वर्ष 2012-13 में ग्राम में किस किस योजना के लिए कितनी कितनी धनराशि आयी,कितनी किस कार्य में खर्च हुई अलग अलग बताएं।
3. ग्राम पंचायत की कुल कितनी भूमि है, कितनी पर अतिक्रमण है।
कुल कितनी भूमि किस कार्य के लिए ग्राम पंचायत द्वारा उपयोग में लायी जा रही है।
4.मनरेगा योजना शुरू होने से लेकर दिनांक 31-03-2014 तक ग्राम में कुल कितनी धनराशि इस योजना पर खर्च की गयी। क्या वर्तमान में यह योजना ग्राम में चल रही है?
5. ग्राम में कुल कितने और क्या क्या काम मनरेगा के तहत करवाए गए?
6.कौन कौन से विकास कार्य ऐसे हैं जो ग्राम में लम्बित हैं।
धन्यवाद।
सेवा में
लोक सूचना अधिकरी
तहसील कार्यालय,किच्छा,
जिला उधमसिंहनगर, पिन कोड 263148, उत्तराखण्ड ।

14 Responses to ग्राम बंडिया के बारे में सूचना

  1. ASHUTOSH GUPTA says:

    इनको आवश्यकतानुसार samadhan.uk.government. in
    का भी इस्तेमाल करना चाहिए ।

  2. ASHUTOSH GUPTA says:

    Samadhan.uk.government. in

  3. SunilDubey says:

    Mere Village ka Pradhan ne bahut hi Ghotale kiye 1995 se 2010 tak. usko baad ab dusre Pradhan jeet gaye.. lekin kya me 1995 se 2010 tak ke uske Ghotalo ki chori ki inqury aur pata laga sakta hu ? aur kese ? Please help kijiye… mera email i.d. sunildubey.art@gmail.com hai
    Muje usko Jel bhi dalwana hai usne village ka bahut Money khaya

    • Manraj rathore says:

      पहले आप आवेदन करे फिर आप प्रथम अपील करे फिर आप द्वितीय अपील करे फिर संर्पक करना ओके

  4. BHANU PRAKASH says:

    मैंने भी लाइफ में पहली बार आरटीआई का उपयोग किया है मैंने अपने गांव में हो रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कामों में भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए तथा भारत स्वच्छ अभियान के तहत ग्राम में बनने वाले शौचालयों में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए इस कानून का उपयोग किया है आशा करता हूं कि मुझे शीघ्र ही सही जवाब इस कानून के तहत प्राप्त होगा जिसको की मैं हथियार बनाकर आगे की कानूनी लड़ाई लड़ सकूंगा मुझे इतनी जानकारी ही नहीं थी इस प्रकार का कोई कानून होता है मेरे मन से यह एक बहुत शक्तिशाली और अच्छा कानून है धन्यवाद

    • dhruwamar says:

      सर हमको भी आवेदन करना है अपने गाँव में बने शौचालय की जानकारी के लिए शौचालय का प्रोत्साहन
      राशी अभी तक किशी को नहीं मिला है सर हेल्प करे

  5. NITESH SINGH says:

    मैंने भी लाइफ में पहली बार आरटीआई का उपयोग किया है मैंने अपने गांव में शौचालयों हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए इस कानून का उपयोग किया है मुझे शीघ्र ही सही जवाब इस कानून के तहत प्राप्त होगा जिसको की मैं हथियार बनाकर आगे की कानूनी लड़ाई लड़ सकूंगा मुझे इतनी जानकारी ही नहीं थी इस प्रकार का कोई कानून होता है मेरे मन से यह एक बहुत शक्तिशाली और अच्छा कानून है?

  6. ameer hamza says:

    rti ki kiya hum mohar banba sakte hai kiya

  7. Bhumika says:

    महोदय में दिल्ली में रहता हूं और अपने विधानसभा के विधायक के द्वारा द्वारा कराए गए के कार्यो के खर्चे के बारे में जानकारी जानना चाहता हु आप कृपया यह बताने का कष्ट करें कि में यह जानने के लिए आर टी आईं कहा पर भेज सकता हु

  8. घेवर राम says:

    मुझे आरटीआई के तहत थाने का निरीक्षण करना है तो प्लीज हेल्प … हथियार बंद लोगों की धमकियों दी जा रही है लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही हैं कई लिखित शिकायत दी लेकिन कुछ नहीं हुआ

  9. prashant shukla says:

    इस वेबसाइट से आरटीआई आवेदन लगाने पर क्या जानकारी मिल जाती है मैं पहली बार वेबसाइट में आकर आवेदन कर रहा हूं

  10. DINESH DAN says:

    आप आरटीआई से संबंधित लिखकर दिल्ली कार्यालय पर भेजो

  11. Rajnish kumar tripathi says:

    सर हम आर टी आई कार्यकर्ता नही बन सकते है

Leave a Reply