नरेगा के फंड के तहत गांव के विकास कार्य

सेवा में, जन सूचना अधिकारी खंड विकास अधिकारी ब्लॉक - बिलरियागंज पोस्ट आफिस-बिलरियागंज जन्पद-आजमगढ़ उत्तरप्रदेश, पिन को़ड 276121

सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
सेवा में,
जन सूचना अधिकारी
खंड विकास अधिकारी
ब्लॉक – बिलरियागंज
पोस्ट आफिस-बिलरियागंज
जन्पद-आजमगढ़
उत्तरप्रदेश, पिन को़ड 276121

ग्राम पंचायत – हेंगाई पुर , ब्लॉक – बिलरियागंज – पोस्ट बिलरियागंज जनपद – आजमगढ़, – 276121 उत्तर प्रदेश
विषय: सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,
विषय – ब्लॉक – बिलरियागंज, ग्राम पंचायत हेंगाई पुर के संबध् में निम्नलिखित विवरण प्रदान करे:
ग्राम पंचायत हेंगाई पुर को किन-किन मदों/योजनाओं के तहत कितनी राशि आंवटित की गई? आवंटन का वर्षवार ब्यौरा दें।
उपरोक्त ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए निम्नलिखित कार्यो का विवरण दें

क्रम संख्या कार्य कोड कार्य का नाम
1 3157006044/OP/2009139809 लालचन्द और श्री राम के संपर्क मार्ग पर पुलिया
2 3157006044/RC/907507 टिलठु के मकान से वोहाब के चक मार्ग तक मिट्टी कराया
3 3157006044/RC/907510 मुनीर के चक से साबिर के चक तक मिट्टी कराया
4 3157006044/WC/9454183874 पकडीया पोखरी का पूर्वी भाग
5 3157006044/WC/9454183876 पकडिया पाखरी का पश्चिमी भाग

उपरोक्त उल्लेख कार्य कोड के विषय मे निम्नलिखित विवरण प्रदान करे
1-कार्य का संक्षिप्त विवरण
2-कार्य के लिए स्वीकृत राशि
3-कार्य स्वीकृत होने की तिथि
4-कार्य समाप्त होने की तिथि अथवा चालू कार्य की स्थिति
5-भुगतान एमबी के बाद किया गया है या बिना एमबी किया गया है इस कि एक प्रमाणित प्रति प्रदान करे
6-सामग्री का भुगतान फर्म को चेक के माध्यम से या ब्यक्ति के नाम से किया गया इस का विवरण प्रदान करे
7-कार्य शुरू होने की तिथि
8-उपरोक्त उल्लेख कार्य के लिये प्रयुक्त सामग्रियों का विवरण प्रदान करें
9-उपरोक्त उल्लेख कार्य के लिये खरीदी गयी सामग्री के इनवॉइस की सत्यापित प्रतिलिपि प्रदान करें
10-कार्य समाप्त होने की तिथि
11-कितनी राशि का भुगतान किया जा चुका है
12-कार्य के रेखाचित्र की प्रमाणित प्रति
13-कार्य कराने का निर्णय कब और किस आधार पर लिया गया? इससे सम्बंधित दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति भी उपलब्ध् कराएं।
14-उन अधिकारियों/कर्मचारियों का नाम व पद बताएं जिहोंने कार्य का निरीक्षण किया और भुगतान की स्वीकृति दी।
15-कार्य के वर्क ऑर्डर रजिस्टर एवं लेबर रजिस्टर/मस्टर रोल की प्रति उपलब्ध् कराएं।
16-कौन योजना कहॉ से कहॉ तक है । कृप्या उस कि एक प्रमाणित प्रति प्रदान करे
17-कार्यस्थल की भौतिक स्थिति व गुणवत्ता कि एक प्रमाणित प्रति प्रदान करे
18-उपरोक्त उल्लेख कार्य कोड का खाता संख्या या प्लॉट संख्या कि अनुप्रमाणित प्रतिलिपि प्रदान करें
19-उपरोक्त उल्लेख कार्य से ग्रामवासियों को क्या लाभ हैं इस का विवरण प्रदान करे

जानकारी के लिए संबंधित अवधि :- आवेदन की तिथि तक
(भारतीय पोस्टल आर्डर सं ___________ दिनांक __________ ) इस आवेदन के साथ आवेदन शुल्क 10 रुपए का भारतीय पोस्टल आर्डर संलग्न।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
कृपया आप से अनुरोध है कि आवेदन प्राप्ति के बाद 30 दिनो की अवधि समाप्ति होने से पहले सुचना प्रदान करने के लिये सुनिश्चित करे।
मैं घोषणा करता हूं कि मैं भारत का नागरिक हूँ. मै अपना पता / ईमेल आईडी का उल्लेख किया है पत्राचार के लिये।
भवदीय

12 Responses to नरेगा के फंड के तहत गांव के विकास कार्य

  1. Anand Sharma says:

    This looks very well drafted .. Moving to Drafted Category

  2. ABOOAMAAN says:

    आनंद भाई
    हमे अपने देश में जमीनी स्तर पर बदलाव लाने की कोशिश करना होगा तब जाके हम कामयाब होंगे अपने मकसद मे।हम लोगो को यह कोशिश होना चाहिये कि निचलो स्तर पर से भ्रष्टाचार को खतम करना होगा। अगर आप का सहयोग मिलता रहा तो हम इस लडाइ मे कामयाब होँगे
    धन्यावाद

  3. clean system says:

    Has it already been filled or i should take on

  4. ABOOAMAAN says:

    No this is fresh Please you can file

  5. clean system says:

    Sir,
    This Application has already been filed by me vide the registration no mentioned bel…………ow

  6. ABOOAMAAN says:

    Dear Brother Piyush
    A lot of thanks and god bless you

  7. Cleansystem says:

    Any reply to this?

Leave a Reply