नरेगा के तहत विकास कार्यों का विवरण प्रदान करें (1)

जन सूचना अधिकारी खंड विकास अधिकारी ब्लॉक – बिलरियागंज पोस्ट आफिस-बिलरियागंज जन्पद-आजमगढ़ उत्तर प्रदेश, पिन को़ड 276121

सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
सेवा में,
जन सूचना अधिकारी
खंड विकास अधिकारी
ब्लॉक – बिलरियागंज
पोस्ट आफिस-बिलरियागंज
जन्पद-आजमगढ़
उत्तर प्रदेश, पिन को़ड 276121

ग्राम पंचायत – हेंगाई पुर , ब्लॉक – बिलरियागंज – पोस्ट बिलरियागंज जनपद – आजमगढ़, – 276121 उत्तर प्रदेश
विषय: सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,
विषय – ब्लॉक – बिलरियागंज, ग्राम पंचायत हेंगाई पुर के संबध् में निम्नलिखित विवरण प्रदान करे:
ग्राम पंचायत हेंगाई पुर को किन-किन मदों/योजनाओं के तहत कितनी राशि आंवटित की गई? आवंटन का वर्षवार ब्यौरा दें।
उपरोक्त ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए निम्नलिखित कार्यो का विवरण दें
क्रम संख्या कार्य कोड कार्य का नाम
1 3157006044/RC/958486255822250001 सगीर के टुबेल से सेराज के चक तक मिट्टी कराया
2 3157006044/WC/9454175090 सगीर के टुबेल से सिराज के चक तक नाली निर्माण
3 3157006044/WC/9454175091 सगीर के टुबेल से सिराज के चक तक नाली निर्माण
3 3157006044/WC/9454175091 सगीर के टुबेल से सिराज के चक तक नाली निर्माण

उपरोक्त उल्लेख कार्य कोड के विषय मे निम्नलिखित विवरण प्रदान करे
1-कार्य का संक्षिप्त विवरण
2-कार्य के लिए स्वीकृत राशि
3-कार्य स्वीकृत होने की तिथि
4-कार्य समाप्त होने की तिथि अथवा चालू कार्य की स्थिति
5-भुगतान एमबी के बाद किया गया है या बिना एमबी किया गया है इस कि एक प्रमाणित प्रति प्रदान करे
6-सामग्री का भुगतान फर्म को चेक के माध्यम से या ब्यक्ति के नाम से किया गया इस का विवरण प्रदान करे
7-कार्य शुरू होने की तिथि
8-उपरोक्त उल्लेख कार्य के लिये प्रयुक्त सामग्रियों का विवरण प्रदान करें
9-उपरोक्त उल्लेख कार्य के लिये खरीदी गयी सामग्री के इनवॉइस की सत्यापित प्रतिलिपि प्रदान करें
10-कार्य समाप्त होने की तिथि
11-कितनी राशि का भुगतान किया जा चुका है
12-कार्य के रेखाचित्र की प्रमाणित प्रति
13-कार्य कराने का निर्णय कब और किस आधार पर लिया गया? इससे सम्बंधित दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति भी उपलब्ध् कराएं।
14-उन अधिकारियों/कर्मचारियों का नाम व पद बताएं जिहोंने कार्य का निरीक्षण किया और भुगतान की स्वीकृति दी।
15-कार्य के वर्क ऑर्डर रजिस्टर एवं लेबर रजिस्टर/मस्टर रोल की प्रति उपलब्ध् कराएं।
16-कौन योजना कहॉ से कहॉ तक है । कृप्या उस कि एक प्रमाणित प्रति प्रदान करे
17-कार्यस्थल की भौतिक स्थिति व गुणवत्ता कि एक प्रमाणित प्रति प्रदान करे
18-उपरोक्त उल्लेख कार्य कोड का खाता संख्या या प्लॉट संख्या कि अनुप्रमाणित प्रतिलिपि प्रदान करें
19-उपरोक्त उल्लेख कार्य से ग्रामवासियों को क्या लाभ हैं इस का विवरण प्रदान करे

जानकारी के लिए संबंधित अवधि :- आवेदन की तिथि तक
(भारतीय पोस्टल आर्डर सं ___________ दिनांक __________ ) इस आवेदन के साथ आवेदन शुल्क 10 रुपए का भारतीय पोस्टल आर्डर संलग्न।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
कृपया आप से अनुरोध है कि आवेदन प्राप्ति के बाद 30 दिनो की अवधि समाप्ति होने से पहले सुचना प्रदान करने के लिये सुनिश्चित करे।
मैं घोषणा करता हूं कि मैं भारत का नागरिक हूँ. मै अपना पता / ईमेल आईडी का उल्लेख किया है पत्राचार के लिये।
भवदीय

12 Responses to नरेगा के तहत विकास कार्यों का विवरण प्रदान करें (1)

  1. Anand Sharma says:

    Very Nicely Drafted.
    Moving to Drafted Category

  2. ABOOAMAAN says:

    आनंद भाई
    हमे अपने देश में जमीनी स्तर पर बदलाव लाने की कोशिश करना होगा तब जाके हम कामयाब होंगे अपने मकसद मे।हम लोगो को यह कोशिश होना चाहिये कि निचलो स्तर पर से भ्रष्टाचार को खतम करना होगा। अगर आप का सहयोग मिलता रहा तो हम इस लडाइ मे कामयाब होँगे
    धन्यावाद

  3. clean system says:

    Is it required to be filled or has already been filled?

    • ABOOAMAAN says:

      प्रिय स्वच्छ प्रणाली
      आप यह आर टी आई आवेदन फ़ाइल कर सकते हैं
      धन्यवाद

  4. ABOOAMAAN says:

    It is required to be filled. You can filed

  5. ABOOAMAAN says:

    नरेगा कि वेबसाइट में बहुत से जानकारी उपलब्ध नहीं है जैसे
    1-कार्य के रेखाचित्र की प्रमाणित प्रति
    2-भुगतान एमबी के बाद किया गया है या बिना एमबी किया गया है इस कि एक प्रमाणित प्रति प्रदान करे
    3-सामग्री का भुगतान फर्म को चेक के माध्यम से या ब्यक्ति के नाम से किया गया इस का विवरण प्रदान करे
    एैसे बहुत से सवालो का जवाब नरेगा कि वेबसाइट में नही मिलेगा

  6. Cleansystem says:

    I hv recd a reply from the PIO regarding transfer of this case to the concerned authority,yet no reply so far has beeen recd….Will Pursue it

Leave a Reply