RTI FOR ESTABLISHED CITIZEN CHARTER

लोक सूचना अधिकारी नगर पंचायत चंदला जिला- छतरपुर(म.प्र.) पिन कोड-471525

To
लोक सूचना अधिकारी
नगर पंचायत चंदला
जिला – छतरपुर(म.प्र.)
पिन कोड- 471525

विषय- मुझे सुचना का अधिकार 2005 के अंतर्गत मध्यप्रदेश लोकसेवाओ के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 से सम्बंधित
निम्न प्रश्नों के उत्तर दिए जाएँ. इन प्रश्नों में नियम का अर्थ है मध्यप्रदेश लोकसेवाओ के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010

1. पदाभिहित अधिकारी द्वारा जारी किये गए उस आदेश की प्रमाणित प्रति प्रदान की जाये जो नियम 3(जिसमे अधीनस्थ अधिकारियो और कर्मचारियों द्वारा आवेदन प्राप्त करने, उनकी अभिस्वीकृति देने और कार्य करने की समय सीमा उल्लेखित हो) के अंतर्गत जारी की गयी है. यदि जारी नहीं किया जा गया हो तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियो के नाम, पते और उन पर क्या कार्यवाई की गयी है इसकी जानकारी दी जाये.
2. उपरोक्त जानकारी को नियम 6 के अनुसार आम जनता कि सुविधा के लिए किस सहजद्रश्य स्थान पर प्रदर्शित किया जा रहा है. यदि प्रदर्शित नहीं किया जा रहा तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियो के नाम, पते और उन पर क्या कार्यवाई की गयी है इसकी जानकारी दी जाये.
3. अब तक कितनी बार तय की गयी समय सीमा का उल्लंघन हो चुका है.
4. यदि समय सीमा का उल्लंघन हो चुका है यह जानकारी दी जाये कि कौन-कौन अधिकारी/कर्मचारी कितनी बार इसका उल्लंघन कर चुका है और उन पर किस किस तरह कि कार्यवाई कितनी बार हो चुकी है

प्रार्थी-विवेक गुप्ता

10 Responses to RTI FOR ESTABLISHED CITIZEN CHARTER

  1. laddu says:

    सर यहाँ पर जो मैंने विषय लिखा है क्या वो सही है??
    अगर सही है तो मुझे बताये और गलत है तो उसमे जरुरी सुधार कर मुझे जल्द से जल्द नया ड्राफ्ट तैयार कर पोस्ट करे,
    इस प्रार्थना पत्र को मुझे आज ही कार्यालय में देना है

  2. Anand Sharma says:

    This looks like a well drafted RTI Application.

  3. clean system says:

    Mr laddu has it been filled?????

  4. laddu says:

    sir vaha par citizen charter lag gya hai, ab isko dene ki koi jarurat nhi hai.

  5. laddu says:

    i think this, bt we should filed this rti for devlopment other other activities

  6. Anand Sharma says:

    I agree with you. But for now, we are heavily loaded with all our backlogs and this one definitely would be filed for development and other activities , on a lower priority. Also, this RTI does not need you to be anonymous

Leave a Reply