the Public Works Department of Shrawasti District is not at all providing information regarding a project in which it utilised almost 80% of the budget. Please demand the below information in large number so that a pressure to answer can be created.

Public Information Officer, Lok Nirman Vibhag-Shrawasti, District: Shrawasti, Uttar Pradesh 271831

RTI to PWD Sravasti

21 Responses to the Public Works Department of Shrawasti District is not at all providing information regarding a project in which it utilised almost 80% of the budget. Please demand the below information in large number so that a pressure to answer can be created.

  1. harishrti says:

    दिनांक-:- दिसंबर 12, 2011

    सेवा में,
    लोक सूचना अधिकारी
    लोक निर्माण विभाग – श्रावस्ती,
    जिला कार्यालय- भिनगा,
    जनपद- श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश

    विषय:- सूचना प्राप्ति के लिए आई.पी.ओ. क्रमांक 03F 352347, `10 संलग्न कर सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6(1) व 6(3) के तहत सूचना देने हेतु आवेदन प्रस्तुत है।

    महोदय,
    उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है की सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जनपद- श्रावस्ती के विकास खण्ड:- इकौना के अंतर्गत इकौना-खरगौड़ा मार्ग पर (अंधरपुरवा ग्राम के निकट) राप्ती नदी सेतु निर्माण परियोजना जिसमे पहुँच मार्ग, अतिरिक्त पहुँच मार्ग व लघु सेतु गाइडबन्ध का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है, के सन्दर्भ में निम्नलिखित सूचना उपलब्ध कराए।
    1. उपरोक्त कार्य का नाम।
    2. उपरोक्त कार्य का पूर्ण विवरण।
    3. उपरोक्त कार्य के रेखाचित्र की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराए।
    4. उपरोक्त कार्य को पूर्ण करने की स्वीकृत अवधि।(प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराए)
    5. उपरोक्त कार्य के स्वीकृत होने की तिथि।(प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराए)
    6. उपरोक्त कार्य के शुरू होने तिथि।(प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराए)
    7. उपरोक्त कार्य की वर्तमान प्रगति की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराए।
    8. यदि कार्य में कोई देरी हो रही है तो उसका कारण स्पष्ट करे व देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों का नाम, पद, पता व फ़ोन नंबर उपलब्ध कराए।
    9. उपरोक्त कार्य के लिए कितनी राशि स्वीकृत की गयी।(प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराये)
    10. कितनी राशि का भुगतान किया जा चूका है। किस आधार पर निधि निस्तारण को अनुमोदित किया गया, अनुमोदित करने वाले अधिकारी का नाम व पद बताये। (प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराये)
    11. उपरोक्त कार्य के लिए अनुमानित लगत राशि। (प्राक्कलन की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराए)
    12. उपरोक्त परियोजना के क्रियांवाहन के सन्दर्भ में विभिन्न कानून, नियम, निर्देश, प्रकिया, मैन्युअल, नागरिक चार्टर आदि ऐसे दिशानिर्देशों की प्रति उपलब्ध कराएं, जिसमें कार्यवाही और दण्डारोपण तक के विभिन्न चरणों के लिए समयसीमा का वर्णन हो। (प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराए)
    13. उपरोक्त कार्य की विशिष्टियाँ, मानक गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त किये गए अधिकारी का नाम, पद, पता व फ़ोन नंबर उपलब्ध कराए।
    14. उपरोक्त कार्य की विस्तृत ड्राइंग/डिजाइन की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराए।
    15. उपरोक्त कार्य के लिए किये गए सर्वेक्षण रिपोर्ट की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराए।
    16. उपरोक्त कार्य के लिए सक्षम अधिकारी से ली गयी तकनीकी स्वीकृति की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराए।
    17. सक्षम अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर सचिव, लोक निर्माण अनुभाग-14, उ० प्र० शासन को अब तक भेजी गयी मासिक स्वीकृत धनराशी के सापेक्ष परियोजनावार, वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की प्रमाणित प्रति प्रति उपलब्ध कराए।
    18. उपरोक्त कार्य हेतु स्वीकृत धनराशी को अवमुक्त करने हेतु दिए गए दिशानिर्देशों की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराए।
    19. उपरोक्त कार्य के निर्माण की गुणवत्ता एवं तदोपरांत सृजित परिसम्पत्तियो के रखरखाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए क्या उपाय किये गए।(प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराए)
    20. कार्य की मात्राओं को निर्माण के समय सुनिश्चित किये जाने हेतु उत्तरदायी अधिकारियों का नाम पद पता व फ़ोन नंबर की जानकारी उपलब्ध कराए।
    (यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम,2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें, साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें व सूचना उपलब्ध कराये।)

    धन्यवाद,

  2. Anand Sharma says:

    Good Draft .. Moving to Drafted Category

  3. illusion says:

    please guys file this application in large number….

  4. laddu says:

    i want to filed this application

  5. laddu says:

    i have printed this rti, after post i will leave speed post no.

  6. laddu says:

    in shribasti not available speed post, so i have sent with registered AD
    AND registered no. is-RI104907685IN

  7. laddu says:

    no reply sent by PIO

  8. laddu says:

    i have receiver a latter by pio

  9. laddu says:

    2 month later i have received a letter

Leave a Reply