Domestic Gas Cylender

लोक सूचना अधिकारी इंडियन ऑईल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ,विपणन प्रभाग उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय - II,ई - 8,सेक्टर – 1 Noida , 201301 ,उत्तर प्रदेश

 

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।

 महोदय

धौलाना क्षेत्र में स्थित प्रेम गैस सर्विस  धौलाना ,जिसका वितरक कोड संख्या हे – 199031 ,के बारे में  निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये :

 

1 .  क्या  घरेलु गैस सिलेंडरों की बुकिंग पर किसी प्रकार की  समय सीमा है ? अगर   हे उस समय सीमा का विवरण दीजिये ?

2. आपके कार्यालय के रिकॉर्ड के मुताबिक 1  मार्च 2009  से लेकर 1  मार्च ,2012 के दौरान उपरोक्त गैस वितरक  के पास कितने उपभोक्ता पंजीकृत रहे   का ब्यौरा निम्नलिखित तथ्यों के साथ दें:

क. महीना

ख. पंजीकृत उपभोक्ताओं की संख्या

3 . आपके कार्यालय के रिकॉर्ड के मुताबिक 1  मार्च ,2009  से लेकर 1 मार्च ,2012 के दौरान उपरोक्त गैस वितरक  को आपके उपक्रम द्वारा कितने भरे हुए घरेलु गैस सिलेंडरों की आपूर्ति की गयी है   का ब्यौरा निम्नलिखित तथ्यों के साथ दें:

क. महीना और तारीख

ख.  भरे हुए घरेलु गैस सिलेंडरों की आपूर्ति की संख्या

4. उपरोक्त गैस वितरक के खिलाफ पिछले पांच सालों में कितनी शिकयतें प्राप्त हुई है? सभी शिकायतों का सूची निम्नलिखित विवरण के साथ दें:

क. शिकायत करने वाले का नाम

ख. शिकायत का संक्षिप्त विवरण

ग. शिकायत की तारीख

घ. शिकायत पर की गई कार्यवाही का विवरण

ड. शिकायत पर कार्यवाही करने वाले अधिकारी का नाम, पद व पता

5. क्या आप समाचार  पत्रों में छापी गयी घरेलु गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं की समस्याओं पर भी कोई कार्यवाही करते हे ? अगर हाँ तो , उपरोक्त गैस वितरक के खिलाफ पिछले पांच सालों में आपको कितनी शिकायते  समाचार पत्रों के माध्यम से  प्राप्त हुई है? सभी शिकायतों का सूची निम्नलिखित विवरण के साथ दें:

क. शिकायत करने वाले समाचार पत्र  का नाम

ख. शिकायत का संक्षिप्त विवरण

ग. शिकायत की तारीख

घ. शिकायत पर की गई कार्यवाही का विवरण

ड. शिकायत पर कार्यवाही करने वाले अधिकारी का नाम, पद व पता

 

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा  हूं। जिसकी    संख्या हे -                                         ।           और उसमे आदाता के  नाम की जगह खाली छोड़ी  गयी हे    । उस जगह को आप सूचना के  अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 5  (3)  का इस्तमाल करते हुए  आप स्वयं  ही भर दे ।

महोदय आपसे विनम्र  निवेदन हे की मांगी  गयी उपरोक्त सूचना सिर्फ और सिर्फ हिंदी  भाषा में ही उपलब्ध कराए |      यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

 

भवदीय

Leave a Reply