सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत, गेट(GATE) छात्रवृत्ति प्राप्त ना होने के बारे में

सेवा में,

जन सूचना अधिकारी (PIO),

गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय,

से. 16 -सी द्वारका, दिल्ली 110075,

भारत

 

विषय: सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत, गेट(GATE) छात्रवृत्ति प्राप्त ना होने के बारे में

 

आवेदक का नाम : दीपक भारद्वाज

आवेदक का पता : 68, न्यू प्रोफेसर कालोनी, आजाद नगर, हिसार, हरियाणा – 125001,

मो. 9728367676, E-MAIL: deepakbhardwaj@hotmail.com

सूचना अपेक्षित :

श्रीमान/श्रीमती जी, मैं दीपक भारद्वाज, इस विश्विद्यालय के UNIVERSITY SCHOOL OF INFORMATION TECHNOLOGY में M.TECH(IT)-REGULAR (सत्र 2008 – 2010 ) का छात्र रहा हूँ तथा मेरा रोल नं. 0041645308 है | मेरा चयन गेट स्कोर के आधार पर हुआ था जोकि 91.6 पर्सेन्टाइल है, जिससे मैं यहाँ पढते हुए पुरे कोर्स (2 वर्ष) के दौरान विश्वविद्यालय से मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार की गेट छात्रवृत्ति (जोकि रु. 8000 मासिक है और प्रति माह देय है) लेने का पात्र हूँ| विश्वविद्यालय की विवरणिका (PROSPECTUS) में भी दर्शाया गया है कि विश्वविद्यालय अ.भा.त.शि.प. (AICTE) से गेट छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहा है, जिनकी छायाप्रतियाँ संलग्न है |

 

श्रीमान/श्रीमती जी, मैंने इस विश्वविद्यालय से सत्र 2008-2009 की एक साल की छात्रवृत्ति रु.96000 (छियानावे हज़ार) केवल प्राप्त की है जोकि केवल एक वर्ष की राशि है और सत्र 2009-2010 की राशि प्राप्त करना अभी तक शेष है | इस बारे में कृपया निम्लिखित सूचना दें :

  1. क्या विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2009 -2010  या उसके बाद की गेट छात्रवृत्ति की राशि वितरित की गयी है ?
    1. यदि हाँ तो छात्रों के नाम सहित ब्यौरा दें ?
    2. यदि नहीं तो अब तक क्यों नहीं ?
  2. क्या मेरे नाम से विश्वविद्यालय ने गेट छात्रवृत्ति सत्र 2009 -2010 के लिए वितरित की है?
    1. यदि हाँ तो कब तथा मुझे सूचित क्यों नहीं किया गया?
    2. और यदि नहीं तो कारण सपष्ट करें |
  3. क्या विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद (AICTE) से उपरोक्त सत्र की गेट छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त की है ?
    1. यदि हाँ तो कब ?
    2. यदि नहीं तो किस कारण से ?
  4. छात्रवृत्ति देने की अपेक्षित तिथि क्या थी? और इस देरी के लिए कौन जिम्मेदार है? कृपया दोषी अधिकारी/कर्मचारी के बारे में सूचना दे, और उस पर क्या कार्यवाही की गई, विवरण दें?

मैं यह स्वीकार करता हूँ कि जो सूचना मांगी गयी है वह इसी विश्वविद्यालय और उसके क्रियाकलापों से ही सम्बंधित है |

कृपया उपरोक्त मांगी गई सूचना अधिकतम 30 दिनों में उपलब्ध करवाएं |

 

 

दिनांक

28-May-2012

    दीपक भारद्वाज

68, न्यू प्रोफेसर कालोनी, आज़ाद नगर, गंगवा रोड, हिसार – 125001

हरियाणा

मो. 9728367676

ईमेल- deepakbhardwaj@hotmail.com

Leave a Reply