Corruption in maintaining park in Didwana City Rajasthan 341303

सेवा में,

जन सूचना अधिकारी

आयुक्त कार्यालय

डिडवाना, नागौर. राजस्थान

विषय: सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1) के अंतर्गत आर.टी.आई. आवेदन ।

महोदय,

कृपया निम्न सूचनाएँ अधिनियम की धारा 7(1) द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।

  1. डिडवाना में स्थित पार्क के सृजित होने से लेकर दिनांक 31-12-2011 तक इस पार्क पर कुल कितनी धनराशि व्यय की गयी है, इसका विवरण उपलब्ध कराया जाए ।
  2. उक्त बिंदु 1 में दिखाए गए व्यय से सम्बंधित सभी बिलों/ बाउचरों की सत्यापित छायाप्रति उपलब्ध कराई जाए ।
  3. डिडवाना  में उद्यान पर कौन कौन से कर्मचारी नियुक्त किये गए हैं, सभी के नाम, पदनाम एवं ड्यूटी के समय का विवरण उपलब्ध कराया जाए ।
  4. उक्त बिंदु 3 में कार्यरत सभी कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर किस अधिकारी के पास रखा जाता है ।
  5. उक्त बिंदु 3 में कार्यरत सभी कर्मचारियों की हाजिरी किस अधिकारी द्वारा ली जा रही है, उनका नाम पदनाम का विवरण उपलब्ध कराया जाए ।
  6. उक्त बिंदु 3 में कार्यरत सभी कर्मचारियों की हाजिरी का माह नवंबर 2011 की हाजिरी की सत्यापित छायाप्रति उपलब्ध कराई जाए ।
  7. उद्यान के मरम्मत अथवा रख रखाव पर पम्प हाउस के सृजित होने से लेकर दिनांक 31-12-2011 तक कुल जितनी धनराशि व्यय की गयी है उसका विवरण उपलब्ध कराया जाए ।

धन्यवाद !

हारून रशीद

0091 – 9929184958

One Response to Corruption in maintaining park in Didwana City Rajasthan 341303

  1. Ankit says:

    ye RTI aap khud daal sakte hai, isme koi khatra nai hai

Leave a Reply