gram badaghan me hue karya

प्रेषित लोक सुचना अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड पिपरौली,गोरखपुर उत्तर प्रदेश

प्रेषित
लोक सुचना अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी
विकास खण्ड पिपरौली,गोरखपुर उत्तर प्रदेश

विषय-प्रार्थी को ग्राम सभा बडगहन का निम्न बिन्दुओ पर सुचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में

महोदय
प्रार्थी को ग्राम पंचायत बडगहन में प्रधान द्वारा और अन्य कराये गए कार्यों कि निम्न बिन्दुओ कि सुचना अभिलेखों सहित देने कि कृपा करे |
1. ग्राम पंचायत कि वर्ष 1.11.10 से 30.05.12 तक बैठक कार्यवाही कि छाया प्रति |
2. ग्राम पंचायत में 1.11.10 से 30.05.12 तक इंदिरा आवास किन-किन पात्र को दिया गया की छाया प्रति|
3. 1.11.10 से 30.05.12 तक म०न०रे०गा०योजनान्तर्गत कितना धन प्राप्त हुआ और कौन से कार्य कराये गए किस् कार्य पर कितना धन खर्च हुआ है सूचि सहित योजना का कैश बुक,कार्यपूर्ति,मास्टर रोल और ख़रीदे गए सामानों की रसीद की छाया प्रति|
4. 1.11.10 से 30.05.12 तक राज्य वित्त आयोग ,ग्राम निधि प्रधान योजनान्तर्गत कौन-कौन से कार्य कराये गए एवं किस् कार्य पर कितना धन खर्च हुआ है की सूची सहित योजना का कैश बुक और कार्यपूर्ति की छाया प्रति और ख़रीदे गए सामानों का रशीद की छाया प्रति|
5. 1.11.10 से 30.05.12 तक ग्रामीण स्वस्थ्य मिशन के तहत जो धन मिला उसके कार्य की सूची की छाया प्रति |
6. ग्राम बडगहन में क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत द्वारा कराये गए कार्य का भी सूची,खर्च राशि,कार्य का मानक और ख़रीदे गए सामानों के रशीद की छाया प्रति|

अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि के अन्तर्गत प्रार्थी को उपरोक्त सभी बिन्दुओ कि सुचना उपलब्ध कराने कि कृपा करे |

आवेदन शुल्क- 10 रुपये का भारतीय पोस्टल आर्डर

प्रार्थी

2 Responses to gram badaghan me hue karya

  1. Ankit says:

    CAN BE MOVED TO DRAFTED RTI’S SECTION IN MY OPINION

  2. sitibaja says:

    Agree with Ankit

Leave a Reply