एक ही वरिष्ठता सूची में भेद भाव के सम्बन्ध में नियम उपलब्ध करावें

विशिष्ठ शासन सचिव, गृह (विधि) एवं लोक सुचना अधिकारी , शासन सचिवालय , जयपुर ,(राज.)

१-      राजस्थान पुलिस में पुलिस निरीक्षक तथा कम्पनी कमाण्डर आर.ए.सी. की वरिष्ठता सूची एक ही बनाई जाती है. यह किस नियम के तहत बनाई जाती है. नियम उपलब्ध करावें.

२-      यदि दो अलग-अलग केडर (राजस्थान पुलिस {ए.पी.} तथा आर.ए.सी.) तथा दो पदों (पुलिस निरीक्षक तथा कम्पनी कमाण्डर) की किसी नियम के तहत एक सम्मिलित वरिष्ठता सूची बना दी गयी है किस नियम के तहत और कैसे एक ही वरिष्ठता सूची में सम्मिलित  पदों के साथ भेद-भाव (पद नाम , पद चिन्ह , दोनों पदों के अधिकार व कर्तव्य अलग-अलग ) किया जा सकता है.नियम और प्रक्रिया उपलब्ध करावें.

३-      अब तक राजकीय आदेश से किस-किस आधार पर तथा किन-किन कम्पनी कमाण्डर का राजस्थान पुलिस में पुलिस निरीक्षक पद (आर.ए.सी. से (राजस्थान पुलिस {ए.पी.}) पर केडर परिवर्तन किया गया है.सूची उपलब्ध करावें.

 

Leave a Reply