मध्यप्रदेश में रीवा जिले के नईगढ़ी ब्लोक के मौहरिया पंचायत में हुए विभिन्न मदों में किये गए विकास कार्य और उसके खर्च के बारे में

 

विषय-मध्यप्रदेश में रीवा जिले के नईगढ़ी ब्लोक के मौहरिया पंचायत में हुए विभिन्न मदों में किये गए विकास कार्य और उसके खर्च के बारे में

1. ग्राम पंचायत कि वर्ष 1.1.03 से 30.05.12 तक बैठक कार्यवाही कि छाया प्रति |
2. ग्राम पंचायत में 1.1.03 से 30.05.12 तक इंदिरा आवास जिन-जिन लोगो को दिया गया उसकी छाया प्रति|
3. 1.1.03 से 30.05.12 तक मनरेगा योजनान्तर्गत कितना धन प्राप्त हुआ और कौन से कार्य कराये गए किस् कार्य पर कितना धन खर्च हुआ है सूचि सहित योजना का कैश बुक,कार्यपूर्ति,मास्टर रोल और ख़रीदे गए सामानों की रसीद की छाया प्रति|

4 .यदि कार्ड धारक को बैंक के माध्यम से भुगतान किया गया हो तो उनके हस्ताक्षर युक्त भुगतान रसीद की छाया प्रति ?

5 .यदि भुगतान नगद किया गया हो तो किन परिस्थितियों में नगद भुगतान हुआ ?

6. 1.1.03 से 30.05.12 तक राज्य वित्त आयोग ,ग्राम निधि प्रधान योजनान्तर्गत कौन-कौन से कार्य कराये गए एवं किस् कार्य पर कितना धन खर्च हुआ है की सूची सहित योजना का कैश बुक और कार्यपूर्ति की छाया प्रति और ख़रीदे गए सामानों का रशीद की छाया प्रति|
7. 1.1.03 से 30.05.12 तक ग्रामीण स्वस्थ्य मिशन के तहत जो धन मिला उसके कार्य की सूची की छाया प्रति |
8. ग्राम मझिगवां में क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत द्वारा कराये गए कार्य का भी सूची,खर्च राशि,कार्य का मानक और ख़रीदे गए सामानों के रशीद की छाया प्रति|

 

धन्यवाद !

3 Responses to मध्यप्रदेश में रीवा जिले के नईगढ़ी ब्लोक के मौहरिया पंचायत में हुए विभिन्न मदों में किये गए विकास कार्य और उसके खर्च के बारे में

  1. laddu says:

    कृपया सूचना अधिकारी का नाम व पता यहाँ पर दर्ज करे.

  2. MAHENDRA SINGH GAHARWAR says:

    सूचना अधिकारी,
    तहसील कार्यालय नईगढ़ी,
    जिला-रीवा (मध्यप्रदेश)
    486340

  3. Param - RTI Anonymous Team Member says:

    We have received reply to this RTI Application.The reply has been posted below.
    Page1

    Page2

Leave a Reply