बी.पी एल कार्ड आवंटन एवं कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में

1.मध्यप्रदेश सरकार ने बी.पी.एल की श्रेणी में आने के लिए क्या योग्यताये निर्धारित की है ?
2.क्या ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी बी.पी.एल. परिवार को मनरेगा के अंतर्गत काम देना अनिवार्य है ?
3.क्या एक ही व्यक्ति का दो अलग-अलग ग्राम पंचायत में मनरेगा का जॉब कार्ड बन सकता है ?
4.क्योकि बी.पी.एल कार्ड बहुत ही संवेदनशील है तो क्या बी.पी.एल कार्ड बनाने वाले अधिकारी पूरी तरह से जांच परख करने के बाद ही उसे मंजूर करते है ?
5.यदि या पाया जता है की बी.पी.एल कार्ड फर्जी है तो उस कार्ड को मंजूरी देने वाले पर और उस कार्ड के धारक पर किस प्रकार की कार्यवाही का प्रावधान रखा गया है?
6.क्या मध्यप्रदेश सरकार को पता है कि कितने फर्जी बी.पी.एल कार्ड बनवाए गए है ? यदि पता है तो रीवा जिले के नईगढ़ी ब्लोक के
के फर्जी बी.पी.एल कार्ड धारको का विवरण और उन कार्ड को बनाने वाले अधिकारी पर की गई कार्यवाही से अवगत कराये ?
8.रीवा जिला के  नईगढ़ी ब्लोक के भीर पंचायत और मौहरिया पंचायत के बी.पी.एल कार्ड धारको की सूची उपलब्ध कराये ?

धन्यवाद !

9 Responses to बी.पी एल कार्ड आवंटन एवं कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में

  1. laddu says:

    कृपया सूचना अधिकारी का नाम व पता यहाँ पर दर्ज करे.
    जिससे की जानकारी मांगी जा सके.

    • MAHENDRA SINGH GAHARWAR says:

      सूचना अधिकारी,
      तहसील कार्यालय नईगढ़ी,
      जिला-रीवा (मध्यप्रदेश)
      486340

  2. Hello says:

    I will file this for you today..

    • MAHENDRA SINGH GAHARWAR says:

      प्रिय मित्र,
      आपको नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, ईश्वर आपको जीवन की हर चुनौती को पार करने का सामर्थ प्रदान करे एवं मनोनित सफलता प्रदान करे,
      आपको जीवन में वह मकाम हांसिल हो जहाँ से आप सदैव औरों की सहायता कर पाने में समर्थ हों।नव-वर्ष आप सपरिवार के लिए और आपके सभी
      शुभचिंतकों के लिए मंगलमय हो।
      मुझे विश्वाश है कि आपने जिस कार्य को अपने हांथ में लिया था उसे अंजाम तक अवश्य पहुंचाएंगे।
      ईश्वर आपको शक्ति और समर्थ प्रदान करे।
      आपका मित्र
      महेंद्र सिंह

  3. Hello says:

    sent via speed post no-EH457958679IN

  4. MAHENDRA SINGH GAHARWAR says:


    श्रीमानजी मुझे लग रहा है वहा बहुत बड़ा घोटाला है कृपया इस मुद्दे को उजागर करने का कष्ट करे।

  5. Hello says:

    Mr. mahendra singhji ur asking this matter after so many months. that already delivered.

  6. Hello says:

    Mr. Mahender ur asking about this matter so month later.item already delivered if not get info take followup.
    File: PostdeliveryInRewa.doc

  7. MAHENDRA SINGH GAHARWAR says:

    महोदय,नमस्कार।
    मैंने आपसे 17 जून 2012 को अनुरोध किया था कि आप अपने स्तर से “बी.पी एल कार्ड आवंटन एवं कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में” सूचना के अधिकार के तहत सूचना प्राप्त करे,इस सन्दर्भ में आपने 31 अगस्त 2012 को स्पीड पोस्ट नंबर EH457958679IN के माध्यम से सूचना मांगने का प्रयास किया परन्तु मुझे लग रहा है कि अभी तक नईगढ़ी(रीवा) से कोई सूचना नहीं मिल पाई है,यदि आपने कोई सूचना प्राप्त कर पाने में सफलता हांसिल कर ली है तो कृपया प्राप्त सूचना से मुझे भी अवश्य अवगत कराये। लेकिन यदि अभी तक कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई हो तो कृपया घोटालेबाजों को बेनकाब करने का प्रयास जारी रखे।
    आपके नेक प्रयास के लिए मै सदा आभारी हूँ।
    धन्यवाद।

Leave a Reply