बिहार मे मदरसा बोर्ड को आवंटित सरकारी धन की लूट

मदरसा हदिसिया ग्राम-बिहनगर,पंचायत-बिरोल,प्

रखंड-पंडोल,जिला-मधुबनी,बिहार -जिसका नंबर 791 और 1974 में मंजूर हुआ बिहार सरकार के माध्यम से उसका भुगतान 1982 से सुरु हुआ,यह मदरसा फोकानिया तक है इस मदरसे की विशेषता यह है कि इस मदरसे की कमेटी का ग्रामीण लोगो को कुछ पता नहीं है उसके मुख्य मौलवी का आतंक इतना है कि उस गाँव की जनता बेचारी डर के मारे उनके इन करतूतों को किसी से कह भी नहीं सकती और मौलवी साहब इस मदरसे मे भ्रष्टाचार को पूरा पनाह दिए हुए है.फर्जी विद्यार्धियो की सूची बनाकर सरकार की तिजोरी मे सेंध लगाकर माल हड़प कर रहे है जबकि उन विद्यार्धियो का नाम अन्य शिक्षा संस्थानों मे भी है इसकी इस कारगुजारी को फलने फूलने का पूरा अवसर वहा की ग्राम पंचायत के मुखिया,ब्लाक विकास अधिकारी(बीडीओ),और ब्लाक शिक्षा अधिकारी(बीईओ) दे रहे है.मौलवी साहब तो बडे अभिमान से कहते है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारा लिंक पटना तक है सबको हम उनका हिस्सा पहुंचाते है.

मदरसा इस्लाहुल बनात,ग्राम-बिहनगर,पंचायत-बिरो

ल,प्रखंड-पंडोल,जिला-मधुबनी,बिहार इस मदरसे की विशेषता यह मदरसा पॉकेट मे है,इसका भवन अज्ञात है,इसमे विद्यार्धियो का कुछ पता नहीं है,इसकी कमिटी अज्ञात है,परन्तु इसे जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष अस्तित्व मे लाया गया.जिला शिक्षा अधिकारी की मीली भगत से उस गाँव मे १९७४ से चल रहे मदरसा हदिसिया के भवन मे लगा बोर्ड हटाकर उसकी जगह पर मदरसा इस्लाहुल बनात का बोर्ड लगाया गया,उसमे विद्यार्थिओ की व्यवस्था प्राथमिक मख्तब के हेड मास्टर को मिलाकर किया गया.
              मदरसा हदिसिया से लगभग आधा किलोमीटर से भी कम उसी ग्राम मे एक नए मदरसे को भी इसी तर्ज पर अस्तित्व मे लाया गया है.जबकि नियम के तहत तीन किलोमीटर की दूरी आवश्यक है किसीभी नए मदरसे को मंजूरी मिल सकती है.
इस सारे फर्जीवाडे को अंजाम देने के लिए प्रति मदरसा तीन लाख(300000) रुपये जिला शिक्षा अधिकारी और चेयरमैन द्वारा लिया जाता है.और बिहार राज्य को आर्थिक रूप से नंगा किया जा रहा है.इसमे छबी माननीय मुख्यमंत्री महोदय की खराब की जा रही है जोकि अति निंदनीय है.माननीय महोदय से निवेदन है कि गुप्त रूप से इसकी जांच करके सम्बंधित भ्रष्ट लोगों की काली करतूतों का पर्दाफ़ाश कर उनको सख्त से सख्त सजा दिया जाए.ये तो मात्र एक उदाहरण है फर्जीवाडे का ऐसा नंगा नाच और भी कई गांवो में चल  रहे है (जैसे पास के गाँव मौजे डभारी,पंचायत संकुर्थ अंचल पंडोल और गाँव संगी टोले बारा घोघरडीहा,गाँव बरहमपुर थाना फुलपरास) जिसका सीधा असर राज्य की तिजोरी पर एवम राज्य के मुखिया पर पद रहा है.
मै तो इसबात से भी हैरान हूँ कि वहाँ की मीडिया क्या कर रही है?सोई है या फिर सजग है क्योकि मीडिया चाहे तो बहुत कुछ कर सकती है जिसका जीता जागता उदाहरण हाल ही मे पूरे देश ने देखा है दिल्ली की कुर्सी हिल गए थी.

Leave a Reply