irregularties in state bank

the branch manager state bank of india chandla distt. chhatarpur mp email- sbi.02839@sbi.co.in mobile-9993598654 phone- 07687 265628

मेरा स्टेट बैंक में खाता खुले लगभग एक साल हो गया है, परन्तु उसके बाद भी मुझे मेरी पासबुक नही दि गयी है, जिसकी मैंने एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है वो मै संलग्न कर रहा हू, मै चाहता हू मुझे यहाँ की ये जानकारी मिले की पिछले एक साल में कितने खातें बैंक द्वारा खोले गए और कितने लोगो को पासबुक उपलब्ध कराई गयी, बैंक में एक साल में ऐसे कितने दिन थे (उन तारीख सहित ब्वौरा) की मशीन खराब होने की समस्या, खाता खोलने वाले फॉर्म उपलब्ध ना होना, इन प्रकार की समस्याए थी,मशीन खराब होने तथा बैंक में फॉर्म ना होने की कितनी बार शाखा प्रबंधक द्वारा शिकायत की गयी(अपने ऊपर के अधिकारियो से) और उनका कितने दिन में निराकरण हुआ..
मुझे बैंक से इस प्रकार की जानकारिय चाहिए क्युकी मुझे कुछ लोग ऐसे भी मिले जिन्होंने ये कहा की बैंक में खता खुलने वाले फॉर्म खुल्ले आम कुछ निश्चित दुकानों पर मिलते है और शाखा प्रबंधक महोदय का यह कहना था की अगर फॉर्म बहार मिलते है तो वो क्या कर सकते है इस बात की मेरे पास साउंड क्लिप भी है…..

https://www.facebook.com/30guptavivek/posts/385036198217010?comment_id=3824558&notif_t=like

4 Responses to irregularties in state bank

  1. laddu says:

    शाखा प्रबंधक जो खुद सूचना अधिकारी है उनके द्वारा यह कहा गया है की आज से २ महीने पहले तक सेल एजेंट या सेल मर्चेंट नियुक्त थे और उनको फॉर्म बेचने की athurity थी पर अब वो नही है, उनके द्वारा यह कहा गया की हो सकता है उन्होंने फॉर्म बचा कर रख लिए हो और अब बेच रहे हो.
    तो हमे यह जानकारी भी लेनी चाहिए की सेल एजेंट को किस काम के लिए नियुक्त किया गया था और उनकी वेतन क्या थी??

  2. PABURAM SAUTHAR says:

    you can write acomplaint zonal office & banking lokpal

Leave a Reply