जन सुचना अधिकारी / प्राचार्य
राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर

अंबिकापुर , जिला – सरगुजा , छत्तीसगढ़  497001

फ़ोन न.  - 07774 – 231521, (09406101754 सहायक जन सुचना अधिकारी श्री एस. के . सिन्हा )

विषय – सुचना का अधिकार 2005 के तहत आवेदन पत्र .

महोदय ,

निवेदन है कि सुचना के अधिकार के तहत निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध कराइ जाये :-

1 . आपके महाविद्यालय में श्रीमती वर्षा दुबे किस नियुक्ति, योग्यता व नियम के तहत विधि की कक्षा में अध्यापन का कार्य कर रही है .

2 .श्रीमती वर्षा दुबे की नियुक्ति सम्बंधित संपूर्ण दस्तावेज की सत्यप्रति उपलब्ध कराइ जाये .

3 . विधि की कक्षा में अध्यापन कार्य हेतु पात्रता व योग्यता क्या होती है , नियमो की सत्यप्रति उपलब्ध कराइ जाये .

4 . श्रीमती वर्षा दुबे महाविद्यालय में अध्यापन कार्य हेतु समस्त योग्यता एवं पात्रता पूर्ण करती है और उनकी नियुक्ति समस्त नियमो का अनुसरण करते हुए की गई है , कि जानकारी उपलब्ध कराई जाये .

5 . विधि कि कक्षाओ में नियमानुसार कुल कितने प्राध्यापको की पदस्थापना व नियुक्ति की जानी चाहिए एवं वर्तमान में कुल कितने प्राध्यापक नियुक्त है .

6 . यदि श्रीमती वर्षा दुबे की नियुक्ति नियमानुसार नहीं की गई है तो इसके जिम्मेदार कौन – कौन है . और उन जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध किस प्रकार की कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है .

अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त बिन्दुओ पर सुचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत नियमानुसार 30 दिनों की निश्चित अवधी के अन्दर सत्य एवं पूर्ण जानकारी प्रदान की जाये .

शुल्क 10 /- पोस्टल आर्डर क्र.

 

ye rti is hetu lagai ja rahi hai kyoki vo madam galt niukt hai or sahi bhi nahi padhate

6 Responses to

  1. devarshitiwari says:

    I am sending this RTI through Speed Post on 16.10.2012 duly enclosing a postal order of Rs.10/- + 10/-

  2. devarshitiwari says:

    speed post no. is EC941711512IN

  3. amitkumarrose says:

    Hi Devarshitiwari, can you file one RTI for me actually it was filed by an volunteer but PIO called the volunteer and asked him not to ask the information and pressurize him,then he denied to take up it ahead can you please take it up.

    Thanks.
    Amit

  4. devarshitiwari says:

    done…

Leave a Reply