सूचना अधिकार अधिनियम २००५ के अनुसार आवेदन के क्रम संख्या ३ द्वारा माँगी सूचनाओ व प्रपत्रों का विवरण

To ; District Homeopathic Officer Kheri(U.P.) PIN 262701

सूचना अधिकार अधिनियम २००५ के अनुसार आवेदन के  क्रम संख्या  द्वारा माँगी सूचनाओ  प्रपत्रों का विवरण  

 

  1. 1.    डा. कृष्णा तिवारी चिकित्साधिकारी  होम्यो. जिला चिकित्सालय खीरी प्रभारी पद का कार्यभार आपके कार्यालय रिकॉर्ड के अनुसार कब से देखती है क्या उनको प्रभारी का चार्ज लिखित रूप से मिला  था I
  2. डा एच .पी. शुक्ला चिकित्साधिकारी ने जिला चिकित्सालय खीरी में कब तथा किस पद पर ज्वाइन किया था तथा क्या उनको प्रभारी का पद देने हेतु कोई लिखित आदेश विभाग ने जारी किया अब तक डा एच .पी. शुक्ला चिकित्साधिकारी किस को रिपोर्ट करते थे I
  3. 3.    क्या डा एच .पी. शुक्ला चिकित्साधिकारी ने प्रभारी पद हेतु आपके कार्यालय द्वारा या सीधे मुख्यालय को लिखा था उसके पश्चात भी मुख्यालय से उनको प्रभारी बनाने हेतु कोई आदेश नहीं पारित किये गए तथा वह डा. कृष्णा तिवारी को रिपोर्ट करते रहे I
  4. डा. कृष्णा तिवारी को स्वीकृत उपार्जित अवकाश जुलाई -अगस्त २०११ पर जाने के पूर्व क्या प्रभारी का चार्ज उनके पास था तथा उपार्जित अवकाश के पश्चात चार्ज प्रमाणपत्र पर बिना डा. कृष्णा तिवारी की जानकारी के प्रभारी पद क्या डा. एच. पी. शुक्ला ने या आप ने तथा आपके कार्यालय ने या सभी  ने मिलकर काटा तथा मुख्यालय भेज दिया I ऐसे किन कारणों से किया गया तथा क्या पद के बदलाव हेतु आप सछम अधिकारी थे I तथा क्या पद में बदलाव बिना किसी लिखित आदेश के करना क्या प्रभारी कार्यालय के कामो में सीधा हस्तक्छेप नहीं है I
  5. क्या निदेशक महोदय जो सछम अधिकारी है के कार्यालय से प्रभारी बदलने हेतु आपको कोई आदेश प्राप्त हुआ या आपके स्तर से पद का बदलाव कर दिया गया और आपने डा. एच. पी.शुक्ला को प्रभारी मानकर सभी कार्य स्वीकार करने लगे I
  6. 6.    क्या बिना किसी आदेश के डा.एच.पी.शुक्ला को प्रभारी बनाकर व स्वीकार कर व डा. कृष्णा तिवारी को अपने स्तर से प्रभारी पद से हटाकर आपने नियमो की उलाहना  नहीं की , तथा क्या आप इस के दोषी नहीं  हैं I
  7. 7.    क्या ऐसा आपने इसलिए किया है कि राज्य सूचना आयोग के शिकायत संख्या एस-३/२१८८/ सी /०९  व विभागीय जाँच डा. सुमन जिला होम्योपथिक अधिकारी सीतापुर द्वारा डा. कृष्णा तिवारी के छठे वेतन आयोग के एरिअर , सेलेक्सन ग्रेड के एरिअर व अवकाश स्वीकृत करने हेतु   आपके कार्यालय से माँगी गयी घूस  की शिकायत की गयी थी तथा शिकायत ख़तम करने हेतु आपके कार्यालय से  एरिअर निकाला गया तथा यह भी आश्वासन आपने दिया  कि भूत का आपको पता नहीं है  तथा   भविष्य में आपके कार्यालय से डा. कृष्णा तिवारी से घूस नहीं मागी जायेगी  I  आपके आश्वासन व मौखिक आवेदन पर मैंने आयोग से मेरे मूल आवेदन दिनांक १८.५.२०११ पर आपके द्वारा बिना उत्तर प्राप्त किये शिकायत पर आगे कोई कार्यवाही न करने हेतु आवेदन दिया I लेकिन आयोग से शिकायत वापस लेने के बाद आपने सछम न होते हुए भी डा. कृष्णा तिवारी को बदले की भावना से प्रभारी पद से हटाकर दूसरे डाक्टर एच.  पी . शुक्ला से प्रभारी का काम लेने लगे I
  8. 8.    कृपया मेरे द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम २००५ के अंतर्गत मेरे मूल प्रार्थनापत्र  दिनांक १८.५.२००९ के अनुसार  आपसे  मांगी सूचनावो  का बिन्दुवार उत्तर देने की कृपा करें I
  9. डा. कृष्णा तिवारी के एरिअर का आपके कार्यालय से अत्यधिक देरी से  भुगतान करने के कारण ( घूस को न देने के कारण)  जो एरिअर पर ब्याज का नुकसान हुआ है   उसका भुगतान आप कब तक करेंगे  I

4 Responses to सूचना अधिकार अधिनियम २००५ के अनुसार आवेदन के क्रम संख्या ३ द्वारा माँगी सूचनाओ व प्रपत्रों का विवरण

  1. Techtoon -- RTI Anonymous Team Member says:

    We need some modification with this RTI application. Ex. Please provide a any document which shows that Mr. x, y, z Appointed to x,y, z designation as per your record.
    our team mebers will draft it in a prescribed format.

  2. Anand - RTI Anonymous Team Member says:

    Dear Sir,
    We are still awaiting your reply on this RTI Request. Until we recieve your response, we would not be able to move forward with your application.

    Once, we get all the details above, we would be able to work on your RTI Request. Also, if we do not receive any reply back within a month, we would be forced to delete this request.

    Thank you,
    Anand

    • sktiwari says:

      Dear Sir, I dont have appointment letter . As my wife joined as Medical Officer in U.P.Govt. Health Department Gazetted Post through Uttar Pradesh Public Service Commission, appointment was signed by Saciv, U.P.Govt. Medical Education , U.P.Lucknow -226001 . I am also enclosing old files of RTi and received reply . I have already sent these files on your Email but again sending through this. Rule for sanctioning of leave as per iny information
      Post: Lady/ Medical Officer posted at District Hospital , CL & EL upto 30 days sanction Authority : District Homeopathic officer (DHO) , EL above 30 days: Director Homeopathic U.P.Estate

      Post : Lady/Medical Officer/ Medical Officer Incharge : posted in Other village/ Town Dispensary -District Homeopathic officer , EL above 30 days: Director Homeopathic U.P.Estate

      Post : Incharge Medical Officer , District Hospital : CL sanctioning authority: DHO , EL sanctioning Officer : Director Homeopathic U.P.Estate

      Since my wife Dr. Smt. Krishna Tiwari is on post Lady medical officer at District Hospital with Written additional Charge of Incharge District Hospital ; her Earned Leave within 30 days & beyond 30 days both had been sanctioned by Director Homeopathic U.P.Estate.

      The real Question is when my wife got written charge of Incharge District Hospital and her leave etc. are being sanctioned as Medical Officer Incharge , then why without any written order, DHO Kheri started considering other DMedical Officer as Incharge. Is it due to me & my wife raised voice through RTI for Corruption in issue of short supplied Medicine to District Homeopathic Hospital kheri, asking bribe for EL sanction , asking bribe for release of arrears for 6th Pay commission, asking bribe for implementation of selection grade & its arrear ( Implemented after 4 years as demanded bribe was not paid) to DHO Kheri.
      Today written charge of Incharge , District Hospital Homeopathic, Kheri -262701 is with my wife but DHO Kheri without any written order considering other Doctor as Incharge. The reason for this
      1. Other Doctor represented many times to Dirctor Homeopathic U.P. but was not considered for Incharge Post. As DHo kheri was issueing less medicine to District Hospital but wanted sign on full Indent , my wife refused to sign so DHo kheri could not sell medicines.
      2. other Doctor agreed to sign on increased indent so this alternate arrangement was thought by DHO Kheri.
      3. The main concern is that if any complaint happens for short supply & availability of medicine in Hospital, my wife will be made scape Goat as she is official Incharge but actually she is denied to look duties of Incharge so short supply, selling of medicine etc is on full swing. If authorities want to make other doctor as Incharge, my wife has no objection as responsibilities of short supply will not come on my wife.
      3. I have already informed to Director Homeopathic U.P.Govt. and Secretary Medical Education U.P.Govt. but no action has been taken by them.
      4 We want written order if Incharhe post is changed by DHo Kheri. As DHO kheri is not competent to issue such order and bribe has also been paid by other Doctor & DHo to not put up our letter for action, no action has been taken by HQ & Govt. i.e Medical education Deptt.
      thanks;

      SKTiwari
      File: DHO.pdf
      File: DHO2.pdf
      File: DHO3.pdf
      File: DHO4.pdf

  3. sktiwari says:

    Dear Sir; Following points may be considered while filing RTI
    Concerned PIO: Dr. ID Yadav, District Homeopathic Officer- DHO, Kheri (U.P.) PIN 262701
    Apeelant Authority : Directotor Homeopathic, U.P.State Homeopathic Directorate, Indira Bhawan, Lucknow (U.P.) PIN 226001
    Concerned State Controlling Authority: संयुक्त सचिव , चिकित्सा शिक्षा विभाग सचिवालय ,जनपथ, लखनऊ -226001
    Final SIC RTI Authirity : U.P.State Information Commission, Indira Bhawan, Lucknow PIN 226001

    1. Copy of Letter written to Director:
    SPEED POST : SP-EM-015988515 IN Dated 29.9.2011 Sri Vikrama Prasad
    सेवा में निदेशक , उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक निदेशालय
    इंदिरा भवन अशोक मार्ग लखनऊ
    विषय :डा. श्रीमती कृष्णा तिवारी कार्यरत प्रभारी चिकित्साधिकारी जिला चिकित्सालय होम्योपैथिक, खीरी के स्वीकृत उपार्जित अवकाश से आने के बाद उनके द्वारा भरे चार्ज प्रमाणपत्र में डा. एच पी शुक्ला व डी. एच. ओ. खीरी (मोबाइल संख्या- 9415352961) कार्यालय द्वारा पद में फेर बदल I
    महोदय उपरोक्त विषय पर निम्न सूचित करना है कि ;
    1. डॉक्टर कृष्णा तिवारी महिला चिकित्साधिकारी जिला चिकित्सालय होम्योपथिक विभाग खीरी में कार्यरत है तथा वह प्रभारी का कार्य भर देखती हैं I डॉक्टर कृष्णा तिवारी उपार्जित अवकाश स्वीकृत कराकर गयी थी I अवकाश के आने के बाद कार्य भार ग्रहण प्रमाण पत्र पर डा. एच. पी. शुक्ला जो जिला चिकित्सालय खीरी में कार्यरत है के द्वारा हस्ताछर न करने पर डॉक्टर कृष्णा तिवारी ने अपने हस्ताछर कर डी एच ओ महोदय को चार्ज प्रमाणपत्र दे दिए थे , जिस पर बिना डॉक्टर कृष्णा तिवारी के जानकारी के उनका प्रभारी पद काट कर डा. एच. पी. शुक्ला व डी एच ओ महोदय ने मुख्यालय भेज दिया I चार्ज प्रमाणपत्र की प्रति पाने पर डा कृष्णा तिवारी ने विरोध किया , परन्तु डी. एच. ओ. महोदय खीरी द्वारा डा. एच. पी. शुक्ला को बिना कोई कार्यालय आदेश के अपने स्तर पर प्रभारी घोषित कर प्रभारी का काम कराना शुरू कर दिया I
    2. डा एच पी शुक्ला चिकित्साधिकारी पूर्व में कई बार प्रभारी पद हेतु लेने हेतु निदेशक महोदय को लिख चुके है परन्तु उनको निदेशक महोदय द्वारा प्रभारी का चार्ज किन्ही कारणों से आदेशित नहीं दिया गया तथा प्रभारी का चार्ज डॉक्टर कृष्णा तिवारी के पास पिछले कई वर्षो से चला आ रहा है I
    3. प्रभारी का चार्ज उचित माध्यम तथा कार्यालय आदेश से न प्राप्त होने पर डा. एच. पी. शुक्ला व डी. एच. ओ. महोदय ने यह शार्ट कट रास्ता निकाला जिसमे प्रभारी के पद की जिम्मेदारी तो डॉक्टर कृष्णा तिवारी उठाये तथा प्रभारी पद का कार्य डा. एच. पी. शुक्ला संभाले I
    4. डी एच ओ कार्यालय खीरी ने ऐसा इसलिये किया क्योंकि डॉक्टर कृष्णा तिवारी से उनके सेलेक्सन ग्रेड व छठे वेतन आयोग के एरियेर निकालने हेतु मागी घूस ४० प्रतिशत व उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने हेतु मागी घूस श्री खालिद डी एच ओ कार्यालय को न देने तथा बात उच्च अधिकारियों के ज्ञान में लाने पर एरियेर का भुगतान चार साल के बाद किया I
    5. डा. कृष्णा तिवारी , प्रभारी का चार्ज सछम अधिकारी द्वारा कार्यालय आदेश पारित होने पर किसी को भी देने को तैयार है I
    अतः आप से निवेदन है कि इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करने की कृपा करें I
    दिनांक : 28.09.2011 प्रार्थी
    (सुरेन्द्र कुमार तिवारी पति डा. श्रीमती कृष्णा तिवारी) अपर मुख्य अभियंता, न्यूक्लिअर पॉवर कारपोरेसन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड
    15-सी , अल्मोड़ा , अनुशक्तिनगर मुंबई – 400094
    मोबाइल संख्या: 09969680100, Email : sktiwari@npcil.co.in

    2. Copy of Letter given to Jt. Director
    SPEED POST : SP-EM-015988529IN Dated 29.9.2011 Sri Ajit Prakash

    सेवा में संयुक्त सचिव , चिकित्सा शिक्षा विभाग सचिवालय ,जनपथ, लखनऊ
    विषय :डा. श्रीमती कृष्णा तिवारी कार्यरत प्रभारी चिकित्साधिकारी जिला चिकित्सालय होम्योपैथिक, खीरी के स्वीकृत उपार्जित अवकाश से आने के बाद उनके द्वारा भरे चार्ज प्रमाणपत्र में डा. एच पी शुक्ला व डी. एच. ओ. खीरी (मोबाइल संख्या- 9415352961) कार्यालय द्वारा पद में फेर बदल I
    महोदय , उपरोक्त विषय पर निम्न सूचित करना है कि ;
    डॉक्टर कृष्णा तिवारी महिला चिकित्साधिकारी जिला चिकित्सालय होम्योपथिक विभाग खीरी में कार्यरत है तथा वह प्रभारी का कार्य भर देखती हैं I डॉक्टर कृष्णा तिवारी उपार्जित अवकाश स्वीकृत कराकर गयी थी I अवकाश के आने के बाद कार्य भार ग्रहण प्रमाण पत्र पर डा. एच. पी. शुक्ला जो जिला चिकित्सालय खीरी में कार्यरत है के द्वारा हस्ताछर न करने पर डॉक्टर कृष्णा तिवारी ने अपने हस्ताछर कर डी एच ओ महोदय को चार्ज प्रमाणपत्र दे दिए थे , जिस पर बिना डॉक्टर कृष्णा तिवारी के जानकारी के उनका प्रभारी पद काट कर डा. एच. पी. शुक्ला व डी एच ओ महोदय ने मुख्यालय भेज दिया I चार्ज प्रमाणपत्र की प्रति पाने पर डा कृष्णा तिवारी ने विरोध किया , परन्तु डी. एच. ओ. महोदय खीरी द्वारा डा. एच. पी. शुक्ला को बिना कोई कार्यालय आदेश के अपने स्तर पर प्रभारी घोषित कर प्रभारी का काम कराना शुरू कर दिया I
    1. डा एच पी शुक्ला चिकित्साधिकारी पूर्व में कई बार प्रभारी पद हेतु लेने हेतु निदेशक महोदय को लिख चुके है परन्तु उनको निदेशक महोदय द्वारा प्रभारी का चार्ज किन्ही कारणों से आदेशित नहीं दिया गया तथा प्रभारी का चार्ज डॉक्टर कृष्णा तिवारी के पास पिछले कई वर्षो से चला आ रहा है I
    2. प्रभारी का चार्ज उचित माध्यम तथा कार्यालय आदेश से न प्राप्त होने पर डा. एच. पी. शुक्ला व डी. एच. ओ. महोदय ने यह शार्ट कट रास्ता निकाला जिसमे प्रभारी के पद की जिम्मेदारी तो डॉक्टर कृष्णा तिवारी उठाये तथा प्रभारी पद का कार्य डा. एच. पी. शुक्ला संभाले I
    3. डी एच ओ कार्यालय खीरी ने ऐसा इसलिये किया क्योंकि डॉक्टर कृष्णा तिवारी से उनके सेलेक्सन ग्रेड व छठे वेतन आयोग के एरियेर निकालने हेतु मागी घूस ४० प्रतिशत व उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने हेतु मागी घूस श्री खालिद डी एच ओ कार्यालय को न देने तथा बात उच्च अधिकारियों के ज्ञान में लाने पर एरियेर का भुगतान चार साल के बाद किया I
    4. डा. कृष्णा तिवारी , प्रभारी का चार्ज सछम अधिकारी द्वारा कार्यालय आदेश पारित होने पर किसी को भी देने को तैयार है I
    अतः आप से निवेदन है कि इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करने की कृपा करें I
    दिनांक : 28.09.2011 प्रार्थी
    (सुरेन्द्र कुमार तिवारी पति डा. श्रीमती कृष्णा तिवारी) अपर मुख्य अभियंता, न्यूक्लिअर पॉवर कारपोरेसन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड
    15-सी , अल्मोड़ा , अनुशक्तिनगर, मुंबई – 400094
    मोबाइल संख्या: 09969680100, Email : sktiwari@npcil.co.in

    Now following points to be noted in filing of new RTI application;
    1. Dr. Tiwari has charge of Incharge District Hospital Homeopathic , Kheri in writing from earlier Incharge.
    2. Earned Leave of Dr. Tiwari also sanctioned by Director , UP State on varios time as Incharge to Dr. tiwari .
    3. DHO Kheri has no role in District Hospital Kheri except issue of Medicines,approval of Casual Leave and payment of Pay .
    4. As DHo was giving short supply of Medicines and wanted signature on inflated receipt, it was refused .
    5. DHO annoyed to this and my various complaint for asking bribe for farwarding/ sanctioning of Earned Leave, GPF withdrawl, Arrears of 6th pay commission & selection grade , Bribe was refused and matter was brought in writing through RTI as arrears were not paid even after 4 years while arrears of others were paid . Now arrears were paid after RTI application reached to State Information Commission U.P.To take revange DHO Kheri has removed Dr. Tiwari from Incharge Post without any order and short supplying medicines by taking help of other Medical Officer working under Dr. Tiwari posted in District Hospital Kheri .
    Sir, If you make revise RTI and send a draft , I will put up my views to make application perfect. It is a clear case of Bribary demanded by DHO Kheri, Short Supply of Medicines etc by DHO Kheri . Director Homeopathy UP and Joint Director Medical Education are so lazy to take any step in this regards , the reasons either staff has not put up my complaint sent by Speed Post as no bribe has been paid to them or dont want to disturb themself as law is in my favour.
    Kindly prepare draft of RTI and take my comments before Filing.
    Thanks & Regards;

    SKTiwari
    Mobile – 9969680100

Leave a Reply