बी और सी टाईप क्वार्टर

लोक सूचना अधिकारी, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, जागृति विहार, बुरला राज्य- ओडिशा

सेवा में,

लोक सूचना अधिकारी,

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड,

जागृति विहार, बुरला

राज्य- ओडिशा

विषय:- सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।

महोदय,

वर्तमान में लखनपुर क्षेत्र में बी टाईप क्वार्टर कितने है ?

प्रत्येक बी टाईप क्वार्टर की निम्लिखित सूचना प्रदान की जाए:-

क्वार्टर नंबर , क्वार्टर किसके नाम से आवंटीत है , महानदी कोल् फ़ील्ड्स में जोइनिंग दिनांक , कोल् इण्डिया में जोइनिंग दिनांक ,बेसिक वेतन , श्रेणी ( अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग), एम्प्लोयी कोड , पद नाम , ग्रेड , पोस्टिंग की जगह, क्वार्टर कब आवंटीत हुवा

 

वर्तमान में लखनपुर क्षेत्र में सी टाईप क्वार्टर कितने है , प्रत्येक  सी टाईप क्वार्टर की निम्लिखित सूचना प्रदान की जाए:-

क्वार्टर नंबर , क्वार्टर किसके नाम से आवंटीत है , महानदी कोल् फ़ील्ड्स में जोइनिंग दिनांक , कोल् इण्डिया में जोइनिंग दिनांक ,बेसिक वेतन , श्रेणी ( अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग), एम्प्लोयी कोड , पद नाम , ग्रेड , पोस्टिंग की जगह, क्वार्टर कब  आवंटीत हुवा

 

मैनेजमैंट कोटा के तहत कितने क्वार्टर बी – टाईप, या सी टाईप आवंटीत किया गया है , प्रत्येक  क्वार्टर की निम्लिखित सूचना प्रदान की जाए:-

क्वार्टर नंबर , क्वार्टर किसके नाम से आवंटीत है , महानदी कोल् फ़ील्ड्स में जोइनिंग दिनांक , कोल् इण्डिया में जोइनिंग दिनांक ,बेसिक वेतन , श्रेणी ( अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग), एम्प्लोयी कोड , पद नाम , ग्रेड , पोस्टिंग की जगह, क्वार्टर कब आवंटीत हुवा

 

एसे कितने अधिकारी है जो गेस्ट हाउस ,ट्रांजिट हाउस या किराये के मकान  में हैं जिनको क्वार्टर आवंटीत किया गया पर उन्होने क्वार्टर लेने से अस्वीकार कर दिया या क्वार्टर सरेंडर कर दिया , क्या एसे अधिकारियों द्वारा क्वार्टर लेने से अस्वीकार करने के बाद भी माकन किराया भत्ता दिया जा रहा था या दिया जा रहा है । एसे अधिकारियों की निम्लिखित सूचना प्रदान की जाए:-

क्वार्टर नंबर , क्वार्टर किसके नाम से आवंटीत किया गया  , एम्प्लोयी कोड , पद नाम , ग्रेड , पोस्टिंग की जगह, क्वार्टर कब आवंटीत हुवा, दिया गया माकन किराया भत्ता

 

वर्तमान में लखनपुर क्षेत्र में बी और सी टाईप क्वार्टर कितने खाली है, लखनपुर क्षेत्र के अधीन कार्य कर रहे समस्त अधिकारियों के नाम बताईये जिन्होने बी और सी टाईप क्वार्टर के लिए आवेदन दिया है उनकी वरिष्ठता सूची वर्ष 2016,2017,2018 प्रदान करावें ।

किस आधार ( पॉइंट ) पर बी और सी टाईप क्वार्टर  की वरिष्ठता सूची तैयार की जाती है , उस आधार ( पॉइंट ) पर तैयार की गई वरिष्ठता सूची वर्ष 2016,2017 और 2018 प्रदान करावें ।

Leave a Reply